जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर बोला हमला, विधायक प्राथमिकता बैठक का भाजपा करेगी बहिष्कार

जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद, विपक्षी विधायकों की डीपीआर बनाने की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई। उन्होंने बताया कि भाजपा के विधायकों के क्षेत्र की प्राथमिकताओं को लेकर पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभागों में डीपीआर बनाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है, जबकि यह तीसरी विधायक प्राथमिकता की बैठक है।
इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि केवल कांग्रेस के विधायकों के लिए प्राथमिकताएं तय हो रही हैं और केवल उन विधायकों के काम हो रहे हैं जो मुख्यमंत्री के करीब हैं। जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कई विधायक खुद ही इस स्थिति से नाराज हैं और भाजपा से संपर्क कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में एक नई परंपरा शुरू की गई है, जिसमें कांग्रेस के हारने वाले और चुनाव में भाग नहीं लेने वाले नेताओं को भी सरकारी कार्यक्रमों में बुलाया जा रहा है। वहीं, विपक्षी विधायकों को नजरअंदाज किया जा रहा है और उन्हें सरकारी दायित्वों से बाहर रखा जा रहा है।
जयराम ठाकुर ने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रो प्रेम कुमार धूमल हमेशा विधायकों को उचित सम्मान और मंच देते थे, जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार में यह परंपरा समाप्त हो चुकी है।
प्रेस वार्ता में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जैसे त्रिलोक जमवाल, जीत राम कटवाल, डॉ जनक राज, लोकेंद्र कुमार, संजीव कटवाल, कमलजीत सूद, कर्ण नंदा और सुदीप महाजन भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
शिमला
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
