Jaipur. Senior assistant of water supply department caught taking bribe of Rs 10,000 in Sawaimadhopur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 15, 2025 11:17 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

सवाईमाधोपुर में जलदाय विभाग का वरिष्ठ सहायक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धरा गया

khaskhabar.com: शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 2:39 PM (IST)
सवाईमाधोपुर में जलदाय विभाग का वरिष्ठ सहायक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धरा गया
सवाई माधोपुर। सवाईमाधोपुर में शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में हड़कंप मच गया, जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। घटना का पर्दाफाश तब हुआ, जब एक परेशान नागरिक ने एसीबी को सूचना दी कि उनके पिताजी के पीएल के जमा पैसे पास करवाने और सेवानिवृत्ति संबंधी कार्यों के लिए हरिओम गोयल ने उनसे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, महानिदेशक, एसीबी, ने बताया कि इस शिकायत के बाद एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत और सवाईमाधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से हरिओम गोयल को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए हरिओम गोयल को तब पकड़ा, जब वह 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। इस गिरफ्तारी ने न केवल विभाग में हड़कंप मचा दिया, बल्कि भ्रष्टाचारियों के बीच भी खलबली मचा दी।
एसीबी जयपुर की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। मामले की आगे की जांच के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ इस महत्वपूर्ण कार्रवाई ने जनता में विश्वास बढ़ाया है और यह संदेश दिया है कि रिश्वतखोरी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement