Jaipur police launched a raid against suspected criminals in the city early in the morning-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 3:24 am
Location
Advertisement

जयपुर पुलिस ने अल सुबह शहर में चलाया संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ छापामार अभियान

khaskhabar.com : शनिवार, 25 जनवरी 2025 3:09 PM (IST)
जयपुर पुलिस ने अल सुबह शहर में चलाया संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ छापामार अभियान
हार्डकोर एवं संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर दी दबिस,सैकडों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ




जयपुर,। जयपुर पुलिस ने शनिवार अल सुबह अभियान चलाकर आयुक्तालय के दक्षिण जिले के अलावा सभी थाना क्षेत्रों के लगभग 200 हार्डकोर एवं संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो एवं उन्हें त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत् है। उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस द्वारा आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सिटी कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया एवं उनके खिलाफ विधि एवं न्याय अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिला पूर्व के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में 170 बीएनएस में एनडीपीएस एक्ट,एमवीएक्ट, में लगभग 100 अपराधियों को गिरफ़्तार किया।एक वाहन चोर का मोटरसाइकिल सहित गिरफ़्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पश्चिम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अलसुबह दबिश देकर 170 बीएनएस, एनडीपीएस एक्ट,207 एमवीएक्ट में लगभग 30 अपराधियों को गिरफ़्तार किया।
पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डूडी डोगरा ने बताया कि उत्तर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया है।अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement