Jaipur Police Commissioner gave relief to the complainants by conducting public hearing in Vaishalinagar police station-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 2:28 am
Location
Advertisement

जयपुर पुलिस आयुक्त ने वैशालीनगर थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों को दी राहत

khaskhabar.com : शनिवार, 09 नवम्बर 2024 6:54 PM (IST)
जयपुर पुलिस आयुक्त ने वैशालीनगर थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों को दी राहत
जयपुर,। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने शनिवार को वैशालीनगर थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए।


इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध कुँवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त वैशालीनगर आलोक कुमार गौतम सहित संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस सकारात्मक पहल से आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए सभी थानों में भी प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है।

आयुक्त ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में आपसी मुकदमें, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे, जमीन के डबल पट्टे, अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट, धमकी सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने सभी शिकायतों की जांच कर कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस आयुक्त ने शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधरनगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमू, प्रतापनगर, जयसिंहपुरा खोर एवं जवाहर सर्किल थाने में जनसुनवाई कर सैकड़ों परिवादियों को राहत दी थी। जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान जयपुर (पश्चिम) पुलिस थाना वैशालीनगर, करणी​विहार, चित्रकूट क्षेत्र के परिवादियों ने अपनी समस्याएं पुलिस आयुक्त को बताकर समाधान पाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement