Advertisement
जयपुर संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता को नई जिम्मेदारी : रेरा ऑथोरिटी में सदस्य नियुक्त

रश्मि गुप्ता का इसी वर्ष मई में रिटायरमेंट तय है। उनके वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) के लिए आवेदन करने की भी संभावना है। यदि वे सेवानिवृत्ति के बाद रेरा सदस्य का पद संभालती हैं, तो यह उनका कार्यकाल तय सीमा तक रहेगा।
वर्तमान में रेरा में चेयरमैन के पद पर वीनू गुप्ता कार्यरत हैं और सुधीर कुमार शर्मा सदस्य हैं। रश्मि गुप्ता की नियुक्ति के साथ रेरा के सदस्य पद का रिक्त स्थान भर दिया गया है। रेरा का उद्देश्य आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान करना है।
रेरा (Real Estate Regulation and Development Act) के तहत बिल्डरों और मकान बनाने वाली एजेंसियों के खिलाफ उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया जाता है। रश्मि गुप्ता के अनुभव से ऑथोरिटी को और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य करने में सहायता मिलेगी।
सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक सुधार और आवास क्षेत्र में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
