Jaipur-based designer Haneet Singh collection won the hearts of the audience at the London Fashion Week.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 31, 2023 2:41 pm
Location
Advertisement

लंदन फैशन वीक में जयपुर के डिजाइनर हनीत सिंह के कलेक्शन ने दर्शकों का दिल जीता, देखें तस्वीरें

khaskhabar.com : गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 07:38 AM (IST)
लंदन फैशन वीक में जयपुर के डिजाइनर हनीत सिंह के कलेक्शन ने दर्शकों का दिल जीता, देखें तस्वीरें
जयपुर । जयपुर के जाने-माने डिजाइनर हनीत सिंह ने फैशन लंदन 2022-23 (लंदन फैशन वीक) में अपने कलेक्शन 'स्टैनिक लक्स' से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह शो हाल ही में लंदन के रॉयल हॉर्सगार्ड होटल में हुआ था और इसको डायरेक्ट ज्योफ कॉक्स ने किया था।

इस आयोजन की अनूठी बात यह थी कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, जिनका हाल ही में निधन हो गया, के सम्मान में शो के दौरान कोई संगीत नहीं बजाया गया। हालांकि, प्रत्येक परिधान के लिए दर्शकों की तालियों और सराहना ने मॉडल्स के साथ-साथ डिजाइनर को भी उत्साह और जोश से भर दिया।
कलेक्शन के बारे में बात करते हुए, हनीत सिंह ने साझा किया कि 'स्टैनिक लक्स' एक शानदार फ्यूजन कलेक्शन है, जो इसकी चमक से प्रेरित है। इस कलेक्शन में मेटल फैब्रिक को गोल्ड, रोज गोल्ड, सिल्वर, ग्रे सहित अन्य चमकदार रंगों से सजाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement