It is expensive to go from Bathinda to Chandigarh with a private vehicle, five tolls will be taxed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:23 pm
Location
Advertisement

निजी वाहन से बठिंडा से चंडीगढ़ जाना महंगा हुआ, पांच टोल पर टैक्स लगेगा

khaskhabar.com : मंगलवार, 26 दिसम्बर 2017 5:56 PM (IST)
निजी वाहन से बठिंडा से 
चंडीगढ़ जाना महंगा हुआ, पांच टोल पर टैक्स लगेगा
बठिंडा । नए साल पर मालवा के लोगों को निजी वाहनों से बठिंडा से चंडीगढ़ जाना महंगा हो गया है। इस हाइवे पर अब पांच टोल प्लाजा से होकर गुजरना होगा। बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर लोगों का जितना टोल लगेगा, उतने ही रुपयों का पेट्रोल खर्च होगा। ऐसे में लोगों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। बठिंडा से चंडीगढ़ तक के लिए बस में 150 रुपए किराया लगता है। वहीं अगर कार से बठिंडा से चंडीगढ़ जाया जाया जाए तो 500 रुपए का पैट्रोल एक तरफ का लगता है लेकिन अव पांच टोल पर लगभग इतना ही टैक्स अदा करना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के एक्सईएन ने बताया कि इन टोल प्लाजा में से बरनाला के बडबर में स्थित टोल प्लाजा तो चालू कर दिया गया है। बाकी टार टोल प्लाजा जनवरी माह में शुरु किए जाएंगे। इनका काम तकरीबन पूरा हो चुका है।
हर टोल पर कटेगी 100 रुपए की पर्ची
नेशनल हाईवे बठिंडा के एक्सईएन नीरज भंडारी ने बताया कि बठिंडा से चलते समय एक टोल प्लाजा भूच्चो मंडी के पास गांव लहिरावेघा में पड़ेगा। दूसरा टोल बरनाला के गांव बडबर में पड़ेगा। तीसरा भवानीगढ़ के गांव कालाझाड़ में पडे़गा, चौथा राजपुरा के पास और पांचवा जीरकपुर के पास पड़ेगा। इन सभी में 100-100 रुपए के आस-पास टोल टैक्स लगेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement