iqbal ansari said, now construction of ram temple should not be delayed -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 3:24 pm
Location
Advertisement

इकबाल अंसारी बोले, अब अयोध्या में राममंदिर के निर्माण में देरी न हो

khaskhabar.com : सोमवार, 30 दिसम्बर 2019 08:44 AM (IST)
इकबाल अंसारी बोले, अब अयोध्या में राममंदिर के निर्माण में  देरी न हो
नई दिल्ली। बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा है कि राम मंदिर का काम जल्द शुरू होना चाहिए। अंसारी ने आगे कहा कि कोर्ट का निर्णय आ गया है , इसलिए अब राम मंदिर का काम जल्द शुरू हाे जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मिलकर राम मंदिर निर्माण के लिए हाथ बटाना चाहिए।
इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या से दक्षिण की तरफ सरयू नदी है जिसकी दूरी मात्र 100 से डेढ़ सौ मीटर है। मंदिर के गेट के सामने से रेलवे स्टेशन की दूरी कम से कम 200 मीटर की है। उनका यह भी कहना है कि वे चाहते हैं कि अयोध्या में अगर लोग आएं और अयोध्या स्टेशन पर उतरें तो वहीं से उनको राम मंदिर दिखाई दे जाए। राम मंदिर पर पहुंचें तो उन्हें सरयू नदी दिखाई दें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement