IPS Puran Kumar suicide case: No post-mortem until DG-SP are arrested, Mahapanchayat on Sunday-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 10:06 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

IPS पूरण कुमार आत्महत्या मामला: DG-SP की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम नहीं, महापंचायत रविवार को

khaskhabar.com: शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 10:40 PM (IST)
IPS पूरण कुमार आत्महत्या मामला: DG-SP की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम नहीं, महापंचायत रविवार को
चंडीगढ़। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। उनके सरकारी निवास पर शनिवार को भी राजनीतिक पार्टियों का तांता लगा रहा। परिवार और शहीद वाई. पूरण कुमार न्याय संघर्ष मोर्चा ने एक स्वर में घोषणा की है कि जब तक हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारनिया को बर्खास्त कर गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक आईपीएस के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा। शनिवार को भी सेक्टर 24 स्थित आईएएस अमनीत पी. कुमार के निवास स्थान पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, आप नेता मनीष सिसोदिया, हरियाणा के मंत्री अनिल विज, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने पहुँचकर शोक संतप्त परिवार को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। 'शहीद वाई. पूरण कुमार न्याय संघर्ष मोर्चा' ने रविवार को सेक्टर 20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारा में महापंचायत का आयोजन करने की घोषणा की है, जिसमें 36 विभिन्न एसोसिएशन और संगठनों के सदस्य शामिल होंगे। मोर्चा के अध्यक्ष जय नारायण, गौतम भोरिया और दिनेश वाल्मीकि ने साफ किया कि जब तक आईपीएस द्वारा 'फाइनल नोट' में नामित अधिकारियों (डीजीपी और एसपी रोहतक) को सस्पेंड कर गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शहर में संघर्ष को और तेज करेंगे और पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।
एडवोकेट सुदेश कुमार खुरचा ने मांग की है कि मृतक आईपीएस द्वारा नामित अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बड़े मामले में बड़े लोग शामिल हैं और एससी/एसटी एक्ट के तहत लगाई गई धाराएं भी मामूली हैं, जबकि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारनिया को उनके पद से हटा दिया। उनकी जगह आईपीएस सुरिंदर सिंह भूरिया को तैनात किया गया है। हालांकि, बिजारनिया की नई पोस्टिंग के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement