Intestate thieves arrested for the murder of a vicious accused-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:27 pm
Location
Advertisement

इंटरस्टेट चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 जनवरी 2019 10:36 PM (IST)
इंटरस्टेट चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार
कैथल। 8 जनवरी की सुबह अंबाला रोड़ कैथल स्थित शिव कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर लगभग 30 लाख रुपए मूल्य की संपत्ती चुराने के मामले का खुलाशा कर सीआईए-टू पुलिस द्वारा बिहार राज्य निवासी शातिर इंटरस्टेट चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर आरोपी को काबू करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जा से लाखों रुपए मूल्य के 20 चोरीशुदा स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद कर लिए गये। पूछताछ दौरान चोरी की वारदात में लिप्त अन्य 3 आरोपियों की भी पुख्ता पहचान कर ली गई, जिनकी गिरफ्तारी व शेष चोरीशुदा संपत्ती की बरामदगी के लिए आरोपी का न्यायालय से दिनांक 29 जनवरी तक 6 दिन का पुलिस रिमांंड हासिल किया गया है।

कार्यालय पुलिस अधीक्षक में आयोजित प्रैसवार्ता दौरान एसपी वसीम अकरम ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति दिनांक 8 जनवरी की सुबह राजेंद्रा सेठ कालोनी निवासी कृष्ण गर्ग की अंबाला रोड़ कैथल नजदीक आरकेएसडी कॉलेज स्थित शिव कम्युनिकेशन मोबाईल शॉप के ताले तोड़कर दुकान में रखी करीब 15 लाख रुपए नकदी व लगभग 15 लाख रुपए के 69 स्मार्ट मोबाइल फोन चुरा ले गए। वारदात की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-टू पुलिस के सुपर्द कर अभियोग को शिघ्रातिशिघ्र सुलझाने के आदेश दिए गये थे। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से प्राप्त हुई फुटेज से आरोपियों को फोटो तैयार कर सीआईए-टू पुलिस की कई टीमों द्वारा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार आदी राज्यों में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए-टू के सबइंस्पैक्टर रमेश चंद्र व सहायक उपनिरिक्षक उज्जवल सिंह, एचसी संजय, जसमेर सिंह, राजीव, सिपाही अरुण तथा प्रदीप की टीम द्वारा 22 जनवरी को छतौनी चौंक मोतीहार (बिहार) से मीना बाजार मोतीहार की तरफ से आ रहे आरोपी विंदेश्वरी साह को काबु कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपी से सीआईए-टू प्रभारी सबइंस्पैक्टर सत्यवान की अगुवाई में एएसआई उज्जवल सिंह की टीम द्वारा की गई पूछताछ दौरान उसके कब्जा से लाखों रुपए मूल्य के 20 चोरीशुदा स्मार्ट फोन बरामद कर लिए गये। आरोपी से पूछताछ करते हुए वारदात में लिप्त अन्य 3 आरोपियों की पहचान शम्भू प्रसाद, पवन कुमार उर्फ भरतभुषण उर्फ तेरेनाम व राजुदास सभी निवासी घोडासहन बिहार के रुप में कर ली गई, जिनकी गिरफ्तारी व शेष चोरीशुदा संपत्ती की बरामदगी के लिए आरोपी का 23 जनवरी को न्यायालय से दिनांक 29 जनवरी तक 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। शेष आरोपियों के मोतीहार, घोडासहन, पुर्वी चंपारण, बैहरी गांव व सीतामडी में ठिकाने बताए गये है, जहां पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 4 सदस्यीय चोर गिरोह बेहद चालाक बताया गया है, जिसने पूर्ण योजनाबत्र तरीके द्वारा बडे शातिराना तरीके द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement