International Vaishya Maha Sammelan was organized, speakers emphasized on the unity of the society-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 5:59 am
Location
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का हुआ आयोजन, समाज की एकता पर वक्ताओं ने दिया जोर

khaskhabar.com : रविवार, 10 नवम्बर 2024 4:59 PM (IST)
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का हुआ आयोजन, समाज की एकता पर वक्ताओं ने दिया जोर
भरतपुर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का आयोजन भरतपुर के दा पार्क में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय बंसल, समृद्ध भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता, अनुराग गर्ग, मोहनदास अग्रवाल, गोपाल प्रसाद गुप्ता, कृष्णकुमार अग्रवाल, अतुल मित्तल, अनिल लोहिया, शुमनेश गुप्ता, डॉ. संगीता अग्रवाल, यश अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, एड. सतेन्द्र गोयल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को विधायक डॉ. गर्ग ने सम्बोधित करते हुये समाज की एकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने भामाशाहों से आव्हान किया कि वे गरीब व जरूरतमंद समाज के लोगों की मदद के लिये आगे आये। इस मौके पर राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के भी वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement