International Churma Day was celebrated with people from 50 countries at the international level Dr. Naveen Nain Bhalsi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 3:45 pm
Location
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 देशों के लोगों के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय चूरमा डे - डॉ नवीन नैन भालसी

khaskhabar.com : रविवार, 14 जुलाई 2024 5:57 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 देशों के लोगों के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय चूरमा डे - डॉ नवीन नैन भालसी
पानीपत। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि हरियाणवी सभ्यता व संस्कृति को ओर आगे बढाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के लगभग 50 देशों के लोगों के साथ मिलकर ऑन लाइन Zoom एप के माध्यम से मनाया चूरमा दिवस।


इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी ने एक साथ चूरमा बना कर अंतरराष्ट्रीय चूरमा दिवस मनाया गया। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि चूरमा हमारी पुरानी मिठाई है और आज के समय में पश्चिमी संस्कृति के दिखावे में अपनी पुरानी खुराक या खान-पान को भूल कर पीजा,बर्गर,चाऊमीन आदि विदेशी खान पान को बढ़ावा दिया हुआ है जिससे हमारे शरीर के साथ साथ आने वाली नई पीढ़ी के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है,इसी के लिए हमने विदेशों में रहने वाले जो कि हरियाणवी सभ्यता व संस्कृति को जीने का काम करते हैं उन सभी के साथ मिलकर हमारे सबसे पुराने खान-पान चूरमा जोकि पुराने समय में मिठाई के रूप में जानी जाती थी,उसी को बढ़ावा देने के लिए ओर स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय चूरमा दिवस को मनाया गया।

इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चूरमा दिवस मनाने की सोच लंदन के अन्दर रोहित अहलावत ने बनाई जिसके तहत लगभग 50 देशों के लोगों के साथ India समय के अनुसार 8:30 PM पर अंतरराष्ट्रीय चूरमा दिवस मनाया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement