Instead of providing employment, BJP is busy snatching it: Bhupinder Singh Hooda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 3:30 am
Location
Advertisement

रोजगार देने की बजाए, छीनने में लगी बीजेपी : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

khaskhabar.com : सोमवार, 20 जनवरी 2025 5:46 PM (IST)
रोजगार देने की बजाए, छीनने में लगी बीजेपी : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि पिछली 2 पारियों की तरह ये सरकार भी हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। जो हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार देने में नंबर वन था, उसे बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन बना दिया है। आज प्रदेश में कोई भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता।


हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी 2 लाख पक्की नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई थी। लेकिन सरकार बनने के बाद कोई नई भर्ती नहीं की गई। उल्टा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों की छटनी शुरू कर दी गई है। सरकार रोजगार देने की बजाए, रोजगार छीनने में लगी है।

किसान आंदोलन पर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत नाजुक बनी हुई है। इसलिए सरकार को तुरंत उनकी मांगों का समाधान कर अनशन खत्म करवाना चाहिए। उनका हम जीवन सभी के लिए अनमोल है। किसानों की मांग पूरी तरह जायज और कई साल पुरानी है। खुद बीजेपी ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था। किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार एमएसपी को लेकर लगातार झूठ बोल रही है। उसके द्वारा दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है। जबकि ना तो हरियाणा में 24 फैसलें होती है और ना ही एमएसपी देने का काम राज्य सरकार का होता है। यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होती है। इसलिए केंद्र सरकार को आगे आते हुए आंदोलनरत किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों का समाधान निकालना चाहिए।

दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसबार जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। क्योंकि दिल्ली के लोग बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के कार्यकाल को देख चुकी है। इसलिए जनता महसूस कर रही है कि दिल्ली में सिर्फ कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार के दौरान ही विकास कार्य हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement