Inspiring effort by RPSC Teachers Forum: Poster release for scholarship distribution program for orphan girls-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:02 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

आरपीएससी शिक्षक फोरम का प्रेरणादायी प्रयास : अनाथ बालिकाओं के लिए छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 4:42 PM (IST)
आरपीएससी शिक्षक फोरम का प्रेरणादायी प्रयास : अनाथ बालिकाओं के लिए छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन
दौसा। आरपीएससी शिक्षक फोरम द्वारा अनाथ बालिकाओं को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन रविवार को जयपुर में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा किया गया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरपीएससी शिक्षक फोरम का यह कार्य सराहनीय है। अन्य संगठनों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और शिक्षा से वंचित बालक बालिकाओं को किस प्रकार शिक्षा से जोड़े रखें इस के लिए अपने परिक्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। शिक्षा ही समाज में व्याप्त सभी बुराइयों को समाप्त करने का एक रामबाण उपाय है। इस अवसर पर भाजपा नेता जगमोहन मीणा ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। फोरम द्वारा शिक्षकों के अधिकारों के साथ- साथ सामाजिक सरोकारों में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक कालूराम मालपुरिया ने बताया कि फोरम द्वारा प्रतिवर्ष सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत असहाय, दुर्बल व अनाथ बालिकाओं को आर्थिक तंगी के कारण बीच में ही अध्ययन नहीं छोड़ना पड़े इस के लिए इन्हें प्रतिवर्ष आर्थिक मदद के साथ-साथ शिक्षण सामग्री का भी वितरण किया जाता है।
कार्यक्रम के सहसंयोजक विनोद सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अभय सक्सैना, कालूराम मालपुरिया, घनश्याम चौबदार, कमल बीगास, केदार वर्मा, राजेश सांवरिया, राजेश निर्माण, जीतेन्द्र सैनी, धुंधीराम सरपंच, रीतेश पारिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement