Inspector and sergeant were taking 12 thousand bribes, Vigilance took control-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 12:33 pm
Location
Advertisement

इंस्पेक्टर और हवलदार ले रहे थे 12 हजार की रिश्वत, विजीलेंस ने काबू किया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 9:25 PM (IST)
इंस्पेक्टर और हवलदार ले रहे थे  12 हजार की रिश्वत, विजीलेंस ने काबू किया
बठिंडा। बठिंडा जिले में तलवंडी साबो थाना के दो पुलिस कर्मियों को 12 हजार रूपए की रिश्वत लेते आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां बताया कि थाने में तैनात इंस्पैक्टर महेन्द्रजीत सिंह तथा हवलदार गुरमीत सिंह को रिश्वत लेते काबू किया गया।

शिकायतकर्ता बसंत सिंह ने ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उसका चमकौर सिंह नाम के एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रूपए के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा है। जब उसने थाने में चमकौर सिंह की शिकायत की तो थाने के इन दोनों पुलिसकर्मियों ने उससे 35 हजार रूपए की मांग की। ब्यूरो के अनुसार बसंत ने 12 हजार रूपए तो इन्हें पहले ही दे दिए थे।

पुलिसकर्मी बाकी 17 हजार रूपए देने के लिए उस पर दबाव बना रहे थे। परेशान होकर बसंत ने ब्यूरो में इसकी शिकायत की और ब्यूरो की टीम ने दोनों को रंगे हाथों काबू कर लिया। इंस्पैक्टर के कब्जे से 15 हजार रूपए तथा हवलदार से ढाई हजार रूपए बरामद कर लिए। इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement