Information on schemes and policies given to entrepreneurs and investors in workshop organized for industrial investment promotion-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:34 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिए आयोजित कार्यशाला में उद्यमियों तथा निवेशकों को दी योजनाओं तथा नीतियों की जानकारी

khaskhabar.com: सोमवार, 19 मई 2025 9:09 PM (IST)
औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिए आयोजित कार्यशाला में उद्यमियों तथा निवेशकों को दी योजनाओं तथा नीतियों की जानकारी
जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के संबंध में जयपुर में राज्य सरकार की औद्योगिक निवेश को लेकर हाल ही में जारी नीतियों एवं योजनाओं पर सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला उद्योग केन्द्र एवं 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक विकास से जुड़ी 8 महत्वपूर्ण योजनाओं तथा नीतियों के संबंध में उद्यमियों तथा निवेशकों को जानकारी दी गई।


जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक शिल्पी पुरोहित ने बताया कि कार्यशाला में अतिरिक्त आयुक्त एस.एस.शाह ने विभागीय योजनाओं के बारे मंें अवगत कराया एवं उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा इन योजनाओं एवं नीतियों से उद्योग जगत पर पड़ने वाले अनुकूल प्रभाव की जानकारी दी। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने योजनाओं तथा नीतियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किये।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को उद्योग रजिस्ट्रेशन, जैम पोर्टल की जानकारी एवं उद्यम स्थापना में आवश्यक दस्तावेजों और एनओसी प्रमाण पत्र के विषय में जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में 8 महत्वपूर्ण योजनाओं एवं नीतियों जिनमें एक जिला एक उत्पाद, एमएसएमई पॉलिसी-2024, रिप्स- 2024, लॉजिस्टिक पॉलिसी-2024, डेटा सेंटर पॉलिसी-2025, एकीकृत क्लस्टर विकास योजना, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी-2024, राजस्थान टैक्सटाइल एण्ड एपेरल-2025 पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

इस दौरान एक जिला एक उत्पाद एवं जीईएम योजना के तहत ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। कार्यशाला में जिला महाप्रबंधक सुभाष शर्मा, एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल किशोर सारड़ा और पदाधिकारियों के साथ ही औद्योगिक संघटनों से जुडे उद्यमी, छोटे व्यापारी, स्वयं सहायता समूह तथा हस्तशिल्पी तथा औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, बैंकर्स और सीए एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इन दिनों सभी जिलों में औद्योगिक जिला स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिससे उद्यमी, निवेशक तथा व्यापारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी हासिल कर इनका लाभ उठा सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement