Information given to consumers and depot holders on consumer day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:19 am
Location
Advertisement

उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं और डिपो होल्डरों को दी जानकारी

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 मार्च 2018 4:27 PM (IST)
उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं और डिपो होल्डरों को दी जानकारी
नूंह। खाद्य एंव आपूर्ति कार्यालय नूंह में गुरूवार को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। जिसमे खाद्य एंव पूर्ति निरीक्षक वसीम अकरम ने डिपो धारको व उपभोक्ताओं को नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा की किसी उपभोक्ता को किसी प्रकार की वस्तु, सेवाए, दरों व गुणवत्ता के बारे में शिकायत है, तो वह अपने नुकसान की भरपाई के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में अपील कर सकते हैं ।

उपभोक्ता को इस दिन अपने अधिकारों के बारे में जानकारी मिलती है। इंस्पेक्टर वसीम अकरम ने कहा की उपभोक्ता अनुचित व्यापार ,अनैतिक शौषण के विरूद्व क्षतिपूर्ति प्राप्त करने का अधिकार रखता है। किसी भी वस्तु को खरीदते समय उसकी गुणवत्ता व मात्रा का ध्यान रखते हुए उनका बिल अवश्य लें । उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश उपभोक्ता अपने अधिकार के प्रति अज्ञान होते हैं । इससे उनका शौषण होता है। उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर तारीफ इंस्पेक्टर , मनोज कुमार इंस्पेक्टर , उमर मोहमद इंस्पेक्टर इत्यादि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement