Inflation Relief Camp – More than 6.09 crore Guarantee Cards have been issued, more than 1.34 crore families have been benefited-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:47 am
Location
Advertisement

महंगाई राहत कैम्प– 6.09 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड हो चुके जारी, 1.34 करोड़ से ज्यादा परिवार हो चुके लाभान्वित

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 मई 2023 9:36 PM (IST)
महंगाई राहत कैम्प– 6.09 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड हो चुके जारी, 1.34 करोड़ से ज्यादा परिवार हो चुके लाभान्वित
- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 86.36 लाख रजिस्ट्रेशन

जयपुर । राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प प्रदेशवासियों के लिए गागर में सागर भरने जैसा काम कर रहे हैं। न्यूनतम दस्तावेज से अधिकतम राहत पहुंचाने की मंशा से शुरु किये गए ये कैम्प अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल हो रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की सरल प्रक्रिया और कम दस्तावेज की आवश्यकता होने से लाभार्थियों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार शाम तक कैम्पों में 6.09 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं, जबकि 1.34 करोड़ से ज्यादा परिवार अब तक इन कैम्पों से लाभान्वित हो चुके हैं।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 46.32 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 77.26 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 8.84 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 86.37 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 53.77 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.02 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 43.12 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 78.31 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.05 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.05 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement