Inflation Relief Camp: Registration of remaining families should be done on priority basis- Meghwal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 6:05 pm
Location
Advertisement

महंगाई राहत शिविरः बचे हुए परिवारों का प्राथमिकता के आधार पर हो रजिस्ट्रेशन-मेघवाल

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 जून 2023 08:08 AM (IST)
महंगाई राहत शिविरः बचे हुए परिवारों का प्राथमिकता के आधार पर हो रजिस्ट्रेशन-मेघवाल
बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल पूगल-छत्तरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने छत्तरगढ़ और भुट्टों का कुआं में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए और बचे हुए परिवारों का पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के शत-प्रतिशत पात्र लोग योजनाओं का लाभ हासिल करें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण किया। विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने छत्तरगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया तथा 'नो प्लास्टिक डे' के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा इनके संरक्षण का संकल्प लें। जिससे पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने जूट के बने थैले वितरित किए और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिबंधित प्लास्टिक का बहिष्कार करें। इसे पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बाधक बताया। उन्होंने यहां 11.75 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के ऑफिस कम रेजिडेंस लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।
राज्य सरकार का प्रयास है कि सरकारी कार्यों का निष्पादन प्रभावी तारीक से हो सके। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा इनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल तथा विकास अधिकारियों राजेंद्र जोईया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement