Inflation Relief Camp: Little Jassi will get the benefit of foster-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 6:55 pm
Location
Advertisement

महंगाई राहत कैंप : नन्ही जस्सी को मिलेगा पालनहार का लाभ

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 जून 2023 7:09 PM (IST)
महंगाई राहत कैंप : नन्ही जस्सी को मिलेगा पालनहार का लाभ
-दो वर्ष पूर्व किया था आवेदन कैंप में मिला हाथों-हाथ समाधान

जोधपुर।
आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य के लिए प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इन दिनों महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग अभियान जारी हैं जिनमें उत्साही जनभागीदारी के साथ ही रोजाना बड़ी संख्या में नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है।

इसी श्रृंखला में पंचायत समिति धवा के ग्राम पंचायत झंवर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में ढण्ड नाडी निवासी जस्सी पुत्री स्वर्गीय प्रेमाराम ने अपनी दादी के साथ शिविर में आकर शिविर प्रभारी उपनिदेशक (महिला एवं बाल अधिकारिता) प्रियंका बिश्नोई को पालनहार योजना का लाभ के लिए दो वर्ष पूर्व आवेदन करने के पश्चात भी लाभ नहीं मिलने की परिवेदना प्रस्तुत की।

परिवेदना के निस्तारण के लिए शिविर प्रभारी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया गया।

विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रकरण की ऑनलाइन जांच के उपरांत पाया गया कि जस्सी की माताजी अकी देवी के नाते जाना पाया गया। आवेदन के साथ नाता प्रमाण पत्र संलग्न नहीं था, इस कारण से विगत दो वर्षों से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
इस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिकों द्वारा आवेदन की आक्षेप पूर्ति की गई। शिविर प्रभारी ने जब जस्सी और उसके परिजनों को जानकारी दी कि अब जस्सी को पालनहार योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा। जस्सी अभी अपनी दादी अणदी देवी के साथ रहती है।

समस्या का हाथों-हाथ समाधान मिलने पर प्रसन्नचित मुद्रा में प्रार्थी के परिजनों द्वारा शिविर में मिले सहयोग एवं अपनत्व के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और समस्त प्रशासन का आभार प्रकट किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement