Infant dies from polio in Pakistan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:33 am
Location
Advertisement

पाकिस्तान में पोलियो से 10 माह के शिशु की मौत

khaskhabar.com : शनिवार, 01 अक्टूबर 2022 2:23 PM (IST)
पाकिस्तान में पोलियो से 10 माह के शिशु की मौत
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में जंगली पोलियो वायरस से 10 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने पुष्टि की है कि बच्चे को 15 सितंबर को लकवा मार गया था और वह अपने बाएं हाथ और गर्दन से विकलांग हो गया था।

यह साल का 20वां पोलियो केस था।

इस साल पाकिस्तान में सभी मामलों का पता केपी में चला, जिसमें लक्की मारवात के दो मरीज, उत्तरी वजीरिस्तान के 17 और दक्षिण वजीरिस्तान के एक मरीज थे।

स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने बयान में कहा कि पाकिस्तान के बच्चों को अब पहले से कहीं ज्यादा समर्थन की जरूरत है।

मंत्री ने कहा, "देश में मौजूदा मानवीय संकट ने जंगली पोलियो संचरण के जोखिम को बढ़ा दिया है। अब पोलियो उन्मूलन का समर्थन करना महत्वपूर्ण है, ताकि उन्हें और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से बचाया जा सके।"

पोलियो वायरस केपी के बाहर पाया गया है, हालांकि, मंत्रालय के अनुसार, इसने पाकिस्तान में कहीं और बच्चों को अपंग नहीं बनाया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement