Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme Beneficiary Festival on Monday-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 7:51 pm
Location
Advertisement

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव सोमवार को

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 6:00 PM (IST)
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव सोमवार को
चूरू। राज्य सरकार की गरीबों को राहत देने वाली महत्त्वपूर्ण योजना इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को लेकर लाभार्थी उत्सव का आयोजन सोमवार 5 जून दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोइन्का टाऊन हॉल में किया जाएगा।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव में जिलेभर के इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आतिथ्य में होने वाले राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से वीसी के माध्यम से कनेक्ट रहेगा। मुख्यमंत्री गहलोत विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत बटन दबाकर प्रदेश के करीब 14 लाख लाभार्थियों के खाते में 60 करोड़ रुपए सब्सिडी राशि का हस्तांतरण करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement