Advertisement
24 घंटे चलने वाली देश की पहली लाइब्रेरी सोलन में

सोलन। जिले में अब जिला प्रशासन ने नायाब बुक हब की शुरूआत की है। यह बुक हब राउंड द क्लॉक यानि 24 घंटे चलेगा। अपनी तरह का यह देश का पहला हब या लाइब्रेरी है। अब तक इसे सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलाया जा रहा था। देश की यह पहली लाइब्रेरी है जो पूरे 24 घंटे चलती है। यह लाइब्रेरी पुराने डीसी आॅफिस के टॉप फ्लोर पर शुरू की गई है और पूरी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। सबसे खास बात यह है कि यहां पढ़ने आने वाले छात्र ही इसका संचालन भी करेंगे। सरकार व प्रशासन केवल मार्शदर्शन की जिम्मेदारी निभाएगा। यहां जमीन पर बैठकर या आराम से लैट कर या सौफे या टेबल-मेज पर बैठकर हर तरीके से पढ़ाई करने की छूट दी गई है। जल्दी ही कैम्पस को वाई-फाई से कनेक्ट किया जाएगा। फिलहाल यहां 135 छात्रों के एक साथ बैठकर पढ़ने की सुविधा है।
शनिवार-रविवार को होंगे गेस्ट लेक्चरर -
इन दो दिन यहां गेस्ट लेक्चरर कराए जाएंगे जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, सिविल सर्विस, बैंकिंग, डिफेंस व विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को टिप्स देंगे। कैम्पस के पीछे की तरह रेनोवेशन का काम चल रहा है जिसे बाद में रिडिंग रूम का लुक दिया जाने की तैयारी है। अगर ऐसा होता है तो सिटिंग कैपेसिटी दोगुनी हो जाएगी।
शनिवार-रविवार को होंगे गेस्ट लेक्चरर -
इन दो दिन यहां गेस्ट लेक्चरर कराए जाएंगे जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, सिविल सर्विस, बैंकिंग, डिफेंस व विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को टिप्स देंगे। कैम्पस के पीछे की तरह रेनोवेशन का काम चल रहा है जिसे बाद में रिडिंग रूम का लुक दिया जाने की तैयारी है। अगर ऐसा होता है तो सिटिंग कैपेसिटी दोगुनी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सोलन
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
