Advertisement
एशिया कप फाइनल में भारत देगा पाकिस्तान को करारी शिकस्त : मनोहर लाल

एशिया कप फाइनल के हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले देशभर में प्रशंसकों के बीच उत्साह चरम पर है। जगह-जगह भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं और हवन किए जा रहे हैं।
एशिया कप 2025 में भारत के साथ पाकिस्तान का दो बार आमना-सामना हुआ है और दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। दोनों मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और विपक्षी टीम को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया।
भारतीय टीम फाइनल में पाकिस्तान के सामने होगी। यह एशिया कप के इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान टी-20 फॉर्मेट के एशिया कप के फाइनल में खेल रहे हैं।
भारतीय प्रशंसकों के अनुसार, टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है और उसकी जीत का रथ लगातार आगे बढ़ रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करेगी। हालांकि, कुछ फैंस का मानना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान को कम आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए।
भारतीय फैंस को सलामी जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदें हैं। दोनों ने इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। वहीं, गेंदबाजी के मोर्चे पर जसप्रीत बुमराह और स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव पर सबकी नजर रहने वाली है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
करनाल
Advertisement
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


