Advertisement
स्वदेशी से ही भारत बनेगा आत्मनिर्भर : पंडित मोहन लाल बड़ौली

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर घर स्वदेशी उत्पाद हमारा मंत्र, लक्ष्य और शक्ति है। इसी दिशा में मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल अवसंरचना और वोकल फोर लोकल जैसे अभियान इसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। श्री बड़ौली ने कहा कि स्वदेशी अभियान देश के कारीगरों, किसानों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। आर्थिक आत्मनिर्भरता ही देश की असली ताकत है।
मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में देशवासियों से अपील की हमें एक वर्ष में कम से कम पांच हजार रूपये का खादी/हस्तशिल्प उत्पादों को प्रयोग करना चाहिए। इस तरह स्वदेशी व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
बड़ौली ने कहा कि कि देश में हमेशा स्वदेशी उत्पादन और व्यापार की सभ्यता रही है। प्राचीन काल से ही भारतवर्ष पूरे विश्व में कच्चे माल और अपने अच्छे स्वदेशी उत्पादों के लिए विश्वविख्यात रहा है जिसको पुनर्जीवित करने का एक सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि आज जब देश आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ रहा है तब जनता को समझना होगा कि देश का भविष्य मेक इन इंडिया और मेड बाय इंडियंस में ही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें विदेशी वस्तुओं के पीछे भागने की बजाए अपनी जड़ों को पहचानना होगा। स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा का मंत्र ही हमारी शक्ति, संस्कृति और हमारी उद्योग-कुशलता को ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले हम तकनीक आयात करते थे, लेकिन आज दुनिया हमसे सीख रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व भारत आज टैंक से लेकर तोप और ड्रोन तक बना रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना सहयोग दें।
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हमें विदेशी निर्भरता को कम करना है और स्वदेशी उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाना है। पीएम मोदी के नेतृत्व वाला मजबूत भारत आज ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर सेमीकंडक्टर तक का निर्माण कर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में उद्योग मजबूत हो रहे हैं, कौशल और तकनीक को बढ़ावा मिल रहा है।
बड़ौली ने कहा कि आज भारत अपनी सेना के लिए आधुनिक हथियार बना रहा है और दूसरे देशों को निर्यात भी कर रहा है। ’मेक इन इंडिया’ और ’डिफेंस इंडिजिनाइजेशन’ के कारण आज टैंक से लेकर तोप और ड्रोन तक भारत में ही तैयार हो रहे हैं, यह आत्मनिर्भर भारत का सच्चा स्वरूप है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल निर्यात कर रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जो भी खरीदें वो भारत में बना हुआ खरीदें। स्वदेशी को ही हमें विकसित भारत की नींव बनाना है। उन्होंने कहा कि और यह तब होगा जब हम देश में बनी हुई चीजों को गर्व से खरीदेंगे।
इस अवसर पर विधायक पवन खरखौदा, नगर निगम महापौर राजीव जैन, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार कटारिया, तरूण देवीदास, जिला संयोजक नवीन मंगला, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अत्री, सुमित्रा चौहान, नीरज कुमार, त्रिभुवन कौशिक, किशोर वशिष्ठ के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
सोनीपत
Advertisement
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


