Independent candidate Devi Singhs Dharna in Dausa, Demand for investigation of outsiders-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:14 pm
Location
Advertisement

दौसा में निर्दलीय प्रत्याशी देवी सिंह का धरना, बाहरी लोगों की जांच की मांग

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 9:41 PM (IST)
दौसा में निर्दलीय प्रत्याशी देवी सिंह का धरना, बाहरी लोगों की जांच की मांग
दौसा। भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में डटे देवी सिंह दौसा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया। देवी सिंह का कहना है कि दौसा में बाहरी जिलों व बाहरी राज्यों के लोगों ने डेरा जमा रखा है, जो अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। ऐसे में अब चुनाव प्रचार खत्म होने पर सभी होटलों की जांच कराई जाए और बाहरी लोगों को निकाला जाए। देवी सिंह ने कहा कि दौसा में धौलपुर, भरतपुर, अलवर, करौली, गंगानगर आदि जिलों के लोग होटलों में रह रहे हैं। वहीं यूपी हरियाणा के लोग भी होटलों में रुके हुए हैं। यूपी हरियाणा नंबर की खरीफ 50 गाड़ियां दौसा में घूमती देखी गई हैं। अपराधिक प्रवृत्ति के बाहरी लोग गांवों में लोगों को धमका रहे हैं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव की संभावना दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि जब तक जिला प्रशासन सभी होटलों की जांच कर बाहरी लोगों को नहीं खदेडता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement