साल-दर-साल बढ़ती गरीबी सरकार के विकास के दावों पर तमाचा: सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार के ये आंकड़े हकीकत को उजागर कर रहे हैं कि हरियाणा में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। लोगों के पास आय का कोई साधन नहीं है। बेरोजगारी बढ़ रही है जिस कारण गरीबी भी बढ़ रही है। बढ़ती गरीबी व घटते रोजगार के साधनों का ही प्रभाव है कि प्रदेश में नशा अपने चरम पर पहुंच गया है। बेरोजगार युवा हताश होकर अपराध व नशे के दलदल में फंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने आंकड़ा पेश करते हुए बताया था कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। यह आय बढ़कर 3 लाख 53 हजार रुपये तक पहुंच गई है। कुमारी सैलजा ने कहा कि जब प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है तो फिर बीपीएल परिवार कैसे बढ़ रहे हैं। बीपीएल परिवार की श्रेणी में वहीं व्यक्ति या परिवार आता है जिसकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होती है। एक तरफ सरकार प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 53 हजार रुपये बता रही है, वहीं बीपीएल परिवारों की आय कम हो रही है। इसी कारण बीपीएल लोगों की संख्या महज 5 साल में 52 हजार से बढ़कर 2 करोड़ 13 लाख तक पहुंच गई है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। विकास के झूठे आंकड़े पेश करने की बजाय धरातल पर जो हालात है, उसे सुधारने की तरफ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि न सिर्फ गरीबों की संख्या बढ़ रही है बल्कि प्रदेश पर कर्ज का बोझ भी बढ़ रहा है। इन सब बातों पर गंभीरता दिखाते हुए भाजपा सरकार को काम करना होगा ताकि यहां के लोगों का जीवन स्तर सुधारा जा सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
