Incomplete only water on the road, a bewildered traveler and shopper-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:38 pm
Location
Advertisement

अधूरी सड़क पर पानी ही पानी, राहगीर और दुकानदार हुए परेशान

khaskhabar.com : शनिवार, 31 दिसम्बर 2016 1:36 PM (IST)
अधूरी सड़क पर पानी ही पानी, राहगीर और दुकानदार हुए परेशान
नवांशहर । नगर कौंसिल के अधीन पड़ते कोठी रोड की सड़क बनाने का काम धीमी गति से काम चल रहा है। वहीं बीती रात को पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण चारों तरफ पानी फैल गया। जब शनिवार को दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो पानी ही निकालने में लगे रहे। वहीं, बाजार आने वाले राहगीर परेशान भी हुए।इस सबके बावजूद नगर कौंसिल का न कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न कोई कर्मचारी। वहीं, कुछ दुकानदारों की शिकायत थी कि टाइल लगाकर सड़क पहले से नीचे बनाई जा रही है, जिससे बरसात के दिनों में उनकी दुकानों में पानी भरने की आशंका है। वहीं सभी दुकानदार सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा होने की आशा किये बैठे है। लेकिन सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। कोठी रोड दुकानदार सुरजीत कुमार ने कहा कि दुकानदारों ने नोटबंदी के कारण व्यवसाय को हुए नुकसान को देखते हुए इस सीजन के बाद सड़क बनाने की मांग की थी। सड़क निर्माण ठेकेदार राजन गुप्ता ने कहा कि सड़क बनाने का काम बेहतर तरीके से तय समय सीमा से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

[@ खास खबर Inside Story: सपा का एक विधायक ऐसा भी..]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement