In UP, the target is to prepare houses for more than 90 thousand villages by December.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 4:04 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

UP में दिसंबर तक 90 हजार से अधिक गांवों की घरौनियां तैयार करने का लक्ष्य

khaskhabar.com : शनिवार, 03 जून 2023 1:17 PM (IST)
UP में दिसंबर तक 90 हजार से अधिक गांवों की घरौनियां तैयार करने का लक्ष्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस साल दिसंबर तक 90 हजार से अधिक ग्रामों की घरौनियां तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के सापेक्ष 31 जुलाई तक सर्वे ऑफ इंडिया से त्रुटिरहित मानचित्र प्राप्त करने का लक्ष्य है तो 31 अगस्त तक मौके पर जाकर परीक्षण का लक्ष्य भी तय किया गया है। मुख्य सचिव के समक्ष इसकी कार्ययोजना एवं लक्ष्य का विस्तृत ब्यौरा रखा गया है। अभी तक योगी सरकार ने 90,894 ग्रामों का ड्रोन सर्वे पूरा कर लिया है, जबकि करीब 73 हजार ग्रामों का सर्वे ऑफ इंडिया से मानचित्र प्राप्त कर लिया गया है। करीब 57 लाख घरौनियां तैयार की जा चुकी हैं। इनमें से 24 अप्रैल 2023 तक करीब 55.15 लाख घरौनियां वितरित भी की जा चुकी हैं जो बड़ी उपलब्धि है।


टॉप 10 जनपदों में बुंदेलखंड के जिले सबसे आगे हैं। ललितपुर (99.944 प्रतिशत), जालौन (99.657 प्रतिशत) और झांसी (99.056 प्रतिशत) टॉप 3 में है,ं तो महोबा (98.701प्रतिशत) के साथ पांचवें स्थान पर है। चौथे स्थान पर मुरादाबाद (99.037) है। बागपत (98.375 फीसद), संभल (97.474), हमीरपुर (97.328), शामली (97.044) और कासगंज (97.008) क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर है।

24 अप्रैल को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के 20,98,926 घरौनियों का डिजिटली वितरण किया था। इन घरौनियों का वितरण प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश के 37,833 ग्रामों के लिए किया गया। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करने वाला कदम बताया था।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement