Advertisement
UP में दिसंबर तक 90 हजार से अधिक गांवों की घरौनियां तैयार करने का लक्ष्य
टॉप 10 जनपदों में बुंदेलखंड के जिले सबसे आगे हैं। ललितपुर (99.944 प्रतिशत), जालौन (99.657 प्रतिशत) और झांसी (99.056 प्रतिशत) टॉप 3 में है,ं तो महोबा (98.701प्रतिशत) के साथ पांचवें स्थान पर है। चौथे स्थान पर मुरादाबाद (99.037) है। बागपत (98.375 फीसद), संभल (97.474), हमीरपुर (97.328), शामली (97.044) और कासगंज (97.008) क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर है।
24 अप्रैल को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के 20,98,926 घरौनियों का डिजिटली वितरण किया था। इन घरौनियों का वितरण प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश के 37,833 ग्रामों के लिए किया गया। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करने वाला कदम बताया था।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
लखनऊ
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement