Advertisement
दिन-दहाड़े चोरी करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

कैथल। रेलवे क्वाटर में दिन-दहाड़े अवैध प्रवेश करते हुए चोरी करने के मामले में वांछित आरोपी को सीआईए-2 पुलिस द्वारा माता गेट पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जा से चोरीशुदा सैमसंग मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया, जबकि इस मध्य आरोपी 500 रुपए नगदी को स्मैक आदी पीने में खर्च कर चुका था। आरोपी को न्यायालय के आदेश अनुसार 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीआरओ ने बताया कि सजुमा निवासी राममेहर सिंह रेवले स्टेशन कैथल पर बुकिंग क्लर्क नियुक्त है, जो परिवार सहित रेलवे क्ववार्टर में रहता है। 13 दिसंबर की दोपहर अज्ञात व्यक्ति दीवान फांदकर मकान में घुस गया, जहां उस समय कोई नहीं था, तथा शिकायत कर्ता की पत्नी का पर्स मय 500 रुपए नकदी व दो मोबाइल फोन चुरा ले गया। अभियोग की जांच सीआईए-2 पुलिस के हैडकांस्टेबल रविंद्र कुमार द्वारा करते हुए लगभग 28 वर्षीय आरोपी सोनू उर्फ पुरुषोतम निवासी माता गेट हाल वासी पटेल नगर जखौली अड्डा कैथल को काबू करते हुए भादसं. की धारा 454,380 तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जा से चोरीशुदा सैमसंग मोबाइल बरामद कर लिया गया, जबकि इस मध्य आरोपी चोरीशुदा नकदी को नशे में उड़ा चुका था।
दिन-दहाड़े राधा स्वामी कालोनी स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर के दानपात्र को तोडकऱ नकदी चुराने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को शहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई तहत व्यापक पूछताछ की जा रही है। पीआरओ ने बताया कि मंदिर का पुजारी पं. राजेंद्र शर्मा 26 दिसंबर को करीब 4 बजे साथ लगते कमरा में चाय पी रहा था, जिसने मंदिर में कुछ शोर की आवाज सुनने उपरांत पं. राजकुमार सिंगवाल, धर्मपाल किठाना, मांगेराम व चंद्रभान के सहयोग से एक आरोपी को काबु कर लिया। प्रवक्ता ने बताया आरोपी की पहचान 24 वर्षीय कमलु उर्फ कमलदीप निवासी बुढाखेडा के रुप में हुई, जिसे शहर पुलिस के हैडकांस्टेबल दलबीर सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पीआरओ ने बताया कि सजुमा निवासी राममेहर सिंह रेवले स्टेशन कैथल पर बुकिंग क्लर्क नियुक्त है, जो परिवार सहित रेलवे क्ववार्टर में रहता है। 13 दिसंबर की दोपहर अज्ञात व्यक्ति दीवान फांदकर मकान में घुस गया, जहां उस समय कोई नहीं था, तथा शिकायत कर्ता की पत्नी का पर्स मय 500 रुपए नकदी व दो मोबाइल फोन चुरा ले गया। अभियोग की जांच सीआईए-2 पुलिस के हैडकांस्टेबल रविंद्र कुमार द्वारा करते हुए लगभग 28 वर्षीय आरोपी सोनू उर्फ पुरुषोतम निवासी माता गेट हाल वासी पटेल नगर जखौली अड्डा कैथल को काबू करते हुए भादसं. की धारा 454,380 तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जा से चोरीशुदा सैमसंग मोबाइल बरामद कर लिया गया, जबकि इस मध्य आरोपी चोरीशुदा नकदी को नशे में उड़ा चुका था।
दिन-दहाड़े राधा स्वामी कालोनी स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर के दानपात्र को तोडकऱ नकदी चुराने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को शहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई तहत व्यापक पूछताछ की जा रही है। पीआरओ ने बताया कि मंदिर का पुजारी पं. राजेंद्र शर्मा 26 दिसंबर को करीब 4 बजे साथ लगते कमरा में चाय पी रहा था, जिसने मंदिर में कुछ शोर की आवाज सुनने उपरांत पं. राजकुमार सिंगवाल, धर्मपाल किठाना, मांगेराम व चंद्रभान के सहयोग से एक आरोपी को काबु कर लिया। प्रवक्ता ने बताया आरोपी की पहचान 24 वर्षीय कमलु उर्फ कमलदीप निवासी बुढाखेडा के रुप में हुई, जिसे शहर पुलिस के हैडकांस्टेबल दलबीर सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कैथल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
