Advertisement
डीजल से भरा टैंकर चोरी मामले में चार पर केस दर्ज, खाली टैंकर बरामद

बठिंडा। डीजल से भरा टैंकर चोरी करने के मामले में थाना कोटफत्ता पुलिस ने टैंकर चालक साधू सिंह पुत्र संता सिंह निवासी बालियांवाली सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी एएसआई दर्शन सिंह अनुसार सोमवार 12 सितंबर को साधू सिंह ने 12000 लीटर डीजल का टैंकर बठिंडा तेलज डिप्पू से भरवाया था जोकि उसने जस्सी चैक के पास राम सिंह के अहाते के पास खड़ा किया था। उसके बाद वह टैंकर वहां से चोरी हो गया। इस बात की सूचना कंपनी की तरफ से राजिन्द्र कुमार पुत्र हरी दास निवासी बस्सियां जिला लुधियाना ने कल पुलिस को दी। जांच अधिकारी अनुसार कल सांय खाली तेल टैंकर अबोहर के पास से बरामद कर लिया गया है। तेल की कीमत 6 लाख रूपये बताई गई है। जांच अधिकारी का कहना है कि टैंकर चोरी में उसके चालक का भी हाथ होने की आशंका है। इस सम्बंध में साधू सिंह निवासी बालियांवाली, राम सिंह निवासी माहीनंगल, मनजीत सिंह निवासी कोटभारा, सुखराज सिंह निवासी चक्क अतर सिंह वाला पर धारा 379, 120 बी व 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जांच अधिकारी एएसआई दर्शन सिंह अनुसार सोमवार 12 सितंबर को साधू सिंह ने 12000 लीटर डीजल का टैंकर बठिंडा तेलज डिप्पू से भरवाया था जोकि उसने जस्सी चैक के पास राम सिंह के अहाते के पास खड़ा किया था। उसके बाद वह टैंकर वहां से चोरी हो गया। इस बात की सूचना कंपनी की तरफ से राजिन्द्र कुमार पुत्र हरी दास निवासी बस्सियां जिला लुधियाना ने कल पुलिस को दी। जांच अधिकारी अनुसार कल सांय खाली तेल टैंकर अबोहर के पास से बरामद कर लिया गया है। तेल की कीमत 6 लाख रूपये बताई गई है। जांच अधिकारी का कहना है कि टैंकर चोरी में उसके चालक का भी हाथ होने की आशंका है। इस सम्बंध में साधू सिंह निवासी बालियांवाली, राम सिंह निवासी माहीनंगल, मनजीत सिंह निवासी कोटभारा, सुखराज सिंह निवासी चक्क अतर सिंह वाला पर धारा 379, 120 बी व 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
