In the case of firing in the hotel, absconding for 1 year, a reward of Rs 5000 arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 7, 2024 12:10 am
Location
Advertisement

होटल में फायरिंग के मामले में 1 साल से फरार 5000 रुपये का इनामी गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 05 जून 2023 6:05 PM (IST)
होटल में फायरिंग के मामले में 1 साल से फरार 5000 रुपये का इनामी गिरफ्तार
चूरू । सरदारशहर थाना इलाके में मेगा हाईवे स्थित एक होटल पर फायरिंग करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी मानसिंह पुत्र जीवराज सिंह (30) निवासी धोधलिया थाना रतन नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ऑफिस से 5000 रुपये का इनाम घोषित है।

एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि घटना के संबंध में 25 जून 2022 को मेगा हाईवे पर मदीना कॉलोनी स्थित मन्नत होटल के मालिक असलम खान द्वारा थाना सरदारशहर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि बीती रात एक बोलेरो और वरना गाड़ी में आए 7-8 लड़के होटल में बैठकर शराब पीने लग गए। होटल कर्मी शाहरुख ने मना किया तो उसके साथ हाथापाई की। बीच-बचाव करने पर युवक चले गए।
कुछ देर बाद बोलेरो गाड़ी में आए जय वीर सिंह, अभिषेक, छैलू सिंह, रवि, मानसिंह, सुरेश जाट और अन्य युवकों ने जान से मारने की नियत से होटल पर तीन-चार फायर किये। डरकर वे होटल के अंदर छुप गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम द्वारा पूर्व में आरोपी जयवीर सिंह, अभिषेक, छैलू सिंह उर्फ छैलियां, विजेंद्र उर्फ बिज्जू, शुभम पारीक उर्फ सरदारी और सुरेश जाट को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अभियुक्त मानसिंह गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई। सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन और एसएचओ सतपाल विश्नोई के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आरोपी मानसिंह को सरदारशहर-चूरू रोड स्थित केकेसी कॉलेज के पास से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement