In Rajasthan Assembly by-election-2024, 3 times more seizures in the current by-election than in the Assembly General Election-2023-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 3:29 am
Location
Advertisement

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 में विधानसभा आम चुनाव-2023 के मुकाबले वर्तमान उपचुनाव में 3 गुना अधिक जब्ती

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 6:59 PM (IST)
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 में विधानसभा आम चुनाव-2023 के मुकाबले वर्तमान उपचुनाव में 3 गुना अधिक जब्ती
अब तक 7 जिलों में 126.24 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री जब्त


जयपुर, । राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 की तुलना में वर्तमान में विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान 7 विधानसभा क्षेत्रों में नकदी, शराब आदि अवैध सामग्री जब्ती में 3 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है । विधानसभा चुनाव में जहां इन विधानसभा क्षेत्रों में 15.81 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध वस्तुएं जब्त हुईं, उपचुनाव के दौरान इन क्षेत्रों में अब तक जब्त अवैध सामग्री की कीमत 48.62 करोड़ रुपये है । यह पूर्व की तुलना में कुल मिलाकर 207 प्रतिशत अधिक है ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव प्रक्रिया को धन-बल के प्रभाव से मुक्त रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए वस्तुओं के मुफ्त वितरण को रोकने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा गठित उड़न दस्ते (एफएस), स्थैतिक निगरानी टीमें (एसएसटी) एवं पुलिस आदि एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं. इस क्रम में उपचुनाव के दौरान 7 जिलों में अब तक कुल 126.24 करोड़ रुपये की नकद राशि एवं अवैध शराब सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है ।


महाजन बताया कि अवैध नकदी और वस्तुओं की धरपकड़ में सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में बीते वर्ष हुए विधानसभा आम चुनाव की तुलना में सर्वाधिक 632.91 प्रतिशत से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है । खींवसर में जब्ती की कार्रवाई में कुल 488.95 प्रतिशत और चौरासी क्षेत्र में 415 प्रतिशत की तुलनात्मक बढ़ोतरी हुई है । उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों में से सर्वाधिक 103.68 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती राजस्थान पुलिस ने की है ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करते हुए राज्य पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने 7 जिलों में कुल मिलाकर लगभग 4.77 करोड़ रुपये नकद राशि पकड़ी है । लगभग 6.46 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब और 1 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं. लगभग 1.2 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी आदि कीमती धातुएं पकड़ी गई हैं ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement