In Mehla commerce classes and science block would start soon -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 4:42 pm
Location
Advertisement

मैहला में कॉमर्स की कक्षाएं व साइंस ब्लॉक शीघ्र

khaskhabar.com : रविवार, 27 नवम्बर 2016 11:38 AM (IST)
मैहला में कॉमर्स की कक्षाएं व साइंस ब्लॉक शीघ्र
चंबा। वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहला में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू होंगी और यहां साइंस ब्लॉक का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने यह बात शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते करते हुए अपने संबोधन में कही।

उन्होंने मौजूदा भवन में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिये 20.64 लाख की राशि मंजूर करने की भी घोषणा की और निर्देश दिए कि ये काम दिसम्बर तक पूरा हो जाना चाहिए। स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदों को भी शीघ्र भरने का भी उन्दिहोंने आश्यावासन दिया।

क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए वनमंत्री ने कहा कि कुनेड सड़क का एफसीए मामला बनाया जा चुका है और इसी वर्ष इसका निर्माण शुरू होगा। चड़ी सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। दाड़वी और बंदला भी सड़क सुविधाओं से जुड़ेंगे।

वन मंत्री ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से ₹11000 की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की। वन मंत्री ने इस मौके पर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किये। इससे पूर्व वन मंत्री ने मैहला में मध्य हिमालय जलागम परियोजना के तहत 25 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन भी किया।

समारोह में मध्य हिमालय जलागम विकास परियोजना के क्षेत्रीय निदेशक पवनेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव अमित भरमौरी, भरमौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मानकचंद, पंचायत समिति मैहला के अध्यक्ष दलीप सिंह राणा, उपमंडलाधिकारी (नागरिक) चंबा बचन सिंह, एसएमसी अध्यक्ष योगेश कुमार, प्रिंसिपल चमन शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
1000 के नोट चलन से बाहर,जानिए कुछ ख़ास बातें

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement