In Dausa, miscreants looted cash and jewellery worth one lakh, also tried to threaten-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 3:53 am
Location
Advertisement

दौसा में बदमाशों ने लूटी एक लाख की नकदी और जेवरात, धमकाने की भी कोशिश

khaskhabar.com : बुधवार, 22 जनवरी 2025 6:30 PM (IST)
दौसा में बदमाशों ने लूटी एक लाख की नकदी और जेवरात, धमकाने की भी कोशिश
दौसा। जिले के कोलवा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो युवकों से एक लाख रुपये नकद और जेवरात लूट लिए। पीड़ित पक्ष ने इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।


पीड़िता, सविता देवी मीना ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे उनका पुत्र सचिन मीना और बुआ का लड़का सचिन मीना कालाखोह बस स्टैंड से गगांव जा रहे थे। रास्ते में धनावड बाण गंगा नदी के पास करीब 20 बदमाशों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। इन अपराधियों ने अवैध पिस्टल और चाकू दिखाकर युवकों के साथ मारपीट की और उनसे एक लाख रुपये, चांदी की चेन, और सोने की अंगूठी लूट ली।

घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन अपराधी मौके से फरार हो गए थे। घायल युवक को जिला चिकित्सालय दौसा में भर्ती कराया गया। मामले की जांच जारी है, लेकिन बदमाशों की तरफ से पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने और अपहरण की धमकियां दी जा रही हैं।

पुलिस ने इस गंभीर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement