In Bihars Motihari, two crore extortion money was demanded from the doctor-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 12:33 pm
Location
Advertisement

बिहार के मोतिहारी में डॉक्टर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 मार्च 2023 6:22 PM (IST)
बिहार के मोतिहारी में डॉक्टर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी
पटना। बिहार में मोतिहारी शहर के एक नामी डॉक्टर से अज्ञात लोगों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। जबरन वसूली करने वालों ने एक पत्र लिखा और फिर इसकी जेरोक्स कॉपी की। इसके बाद इस कॉपी को एक लिफाफे में डालकर संजय कुमार नाम के एक डॉक्टर की मेज पर रख दिया। पीड़ित शहर के छतौनी मोहल्ले में कवि डायग्नोस्टिक सेंटर चला रहा है।

बिहार में पिछले कुछ दिनों में रंगदारी के मामले बढ़े हैं। संवेदनशीलता को देखते हुए जिला एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने घटना की जांच के लिए सदर डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की।

डॉ. संजय कुमार ने बयान में कहा, मुझे अपने केबिन की टेबल पर एक लिफाफा मिला। यह लैपटॉप कवर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले तौलिये के नीचे रखा था। सोमवार को दिनभर का काम पूरा करने के बाद जब मैंने लैपटॉप बंद किया और उसे ढकने के लिए तौलिया उठाया तो मुझे लिफाफा दिखा। लिफाफा खोला तो उसमें एक पत्र मिला।

पत्र की सामग्री के अनुसार, जबरन वसूली करने वालों ने डॉ संजय कुमार से 2 करोड़ रुपये की मांग की है। इसके अलावा जबरन वसूली करने वालों ने पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

मोतिहारी सदर रेंज के डीएसपी रंजन कुमार ने कहा, हम घटना की जांच कर रहे हैं और आरोपियों की पहचान के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement