Advertisement
बिहार में भाजपा ने धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में राजद पर वार करने वाले पोस्टर लगाए

पटना। स्वयंभू संत धीरेंद्र शास्त्री के एक धार्मिक कार्यक्रम में पटना आने का राजद नेताओं द्वारा विरोध किए जाने के बीच भाजपा ने गुरुवार को आध्यात्मिक नेता के समर्थन में और राजद पर वार करने वाले पोस्टर लगाए। राज्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंत्री नवाब अली द्वारा जारी पोस्टर में कहा गया है, "बिहार में राजद नेता जिस तरह से बाबा बागेश्वर का विरोध कर रहे हैं, उससे लगता है कि उन्हें सनातन धर्म पर आपत्ति है। इन विरोध करने वालों को बिहार की जनता आगामी चुनाव में उचित जवाब देगी।"
पोस्टर में लिखा है : "विपक्षियों में मची है खलबली, आ रहे हैं बजरंगबली..समर्थन में खरा है नवाब अली।"
एक अन्य पोस्टर में लिखा है, "बाबा बागेश्वर का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।"
राजद नेता तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह, वृष्णि पटेल, चंद्रशेखर और अन्य तब से शास्त्री के आगमन का तब से विरोध कर रहे हैं, जब आयोजकों ने पटना में एक धार्मिक प्रवचन कार्यक्रम 'हनुमंत कथा' की घोषणा की थी।
शास्त्री नौबतपुर स्थित तेतर मठ में 13 मई को पांच दिवसीय धार्मिक प्रवचन करने वाले हैं।
--आईएएनएस
पोस्टर में लिखा है : "विपक्षियों में मची है खलबली, आ रहे हैं बजरंगबली..समर्थन में खरा है नवाब अली।"
एक अन्य पोस्टर में लिखा है, "बाबा बागेश्वर का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।"
राजद नेता तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह, वृष्णि पटेल, चंद्रशेखर और अन्य तब से शास्त्री के आगमन का तब से विरोध कर रहे हैं, जब आयोजकों ने पटना में एक धार्मिक प्रवचन कार्यक्रम 'हनुमंत कथा' की घोषणा की थी।
शास्त्री नौबतपुर स्थित तेतर मठ में 13 मई को पांच दिवसीय धार्मिक प्रवचन करने वाले हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features
