In Banswara, the big boss of subdivision officer arrested for taking 3000 bribe-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2023 4:30 pm
Location
Advertisement

बांसवाड़ा में उपखंड अधिकारी का बड़ा बाबू 3000 घूस लेते गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 12 जून 2023 10:34 PM (IST)
बांसवाड़ा में उपखंड अधिकारी का बड़ा बाबू 3000 घूस लेते गिरफ्तार
बांसवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा में झड़स उपखंड अधिकारी के बड़े बाबू (वरिष्ठ सहायक) मुस्तफा शेख को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी निलंबित अवधि का निर्वाह भत्ता-बिल व एरियर बनाने की एवज में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झड़स तहसील अरथूना हाल कार्यालय उपखंड अधिकारी गढ़ी पांच हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में बांसवाड़ा के एसीपी द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपी मुस्तफा शेख को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement