Important decisions taken in the meeting of the project committee, 160 flats for different income groups will be planned in Mansarovar, Jaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 7:00 am
Location

परियोजना समिति की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय, जयपुर के मानसरोवर में आयेगी विभिन्न आय वर्गों के लिए 160 फ्लैट्स की योजना

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025 8:41 PM (IST)
परियोजना समिति की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय, जयपुर के मानसरोवर में आयेगी विभिन्न आय वर्गों के लिए 160 फ्लैट्स की योजना
जयपुर। आवासन मंडल द्वारा बने फ्लैट, विला और भूखंड खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुखद खबर है । मंडल द्वारा जयपुर में 160 फ्लैट्स जल्द ही बनाए जाएँगे । मंडल जल्द ही इनकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर देगा।



यह निर्णय शुक्रवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में परियोजना समिति की 172वीं बैठक में लिया गया। राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय में हुई इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।


वैभव गालरिया ने बताया कि बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उच्च अधिकारियों द्वारा 21 जनवरी को हुई 171वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति के बारे में भी जानकारी दी गई।

आवास का सपना साकार करती विभिन्न योजनाएं जल्द होगी धरातल पर

गालरिया ने बताया की जयपुर के मानसरोवर सेक्टर-5 में विभिन्न आय वर्गों के लिए 160 फ्लैट्स, सेवारामपुरा टोंक में 5 हजार 229 भूखण्ड, देवली टोंक में 1 हजार 70 आवासीय भूखण्ड और देवाली उदयपुर में 200 आवासीय व 7 मिश्रित भू उपयोग के भूखण्ड की योजना का अनुमोदन भी कुछ आंशिक संशोधन के साथ इस बैठक में किया गया है। यह योजनाएँ आमजन के हितार्थ जल्द ही धरातल पर उतारी जायेगी ।


आवासन आयुक्त डाॅ. रश्मि शर्मा ने बताया कि ग्राम सेवारामपुरा, टोंक की प्रस्तावित आवासीय योजना (क्षेत्रफल 153.97 हैक्टेयर) के मानचित्र अनुमोदन,ग्राम देवली जिला टोंक एवं ग्राम कुचलवाडा जिला भीलवाड़ा की कुल 28.71 हैक्टेयर भूमि के नियोजन के मानचित्र अनुमोदन,ग्राम देवाली (गोवर्धन विलास) तहसील गिर्वा, जिला उदयपुर में मण्डल की 4.35 हैक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित आवासीय योजना में संशोधन का अवलोकन व अनुमोदन इस बैठक किया गया ।


परियोजना समिति के सदस्य सचिव मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर ने मानचित्रों के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में अधिकारियों को विस्तार से बताया व संबंधित जानकारियां दी।


बैठक में मुख्य नगर नियोजक राजस्थान मुकेश मित्तल, मुख्य अभियन्ता अमित अग्रवाल, टी. एस. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ नगर नियोजक पोद्दार प्रकाश शारदूल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement