Important decisions for social reform were taken at the general meeting of the Saini community.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 8:33 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

सैनी समाज की आमसभा में लिए गए समाज सुधार के अहम निर्णय

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 7:43 PM (IST)
सैनी समाज की आमसभा में लिए गए समाज सुधार के अहम निर्णय
लालसोट। माली सैनी समाज विधानसभा क्षेत्र लालसोट की आमसभा मंगलवार को सैनी धर्मशाला, गंगापुर रोड, लालसोट में संपन्न हुई। आमसभा में बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनी समाज दोसा जिला अध्यक्ष रघुनाथ सैनी रहे, जबकि अध्यक्षता सैनी समाज 84 महासभा के अध्यक्ष रामनारायण सैनी एवं महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति लालसोट के अध्यक्ष किशनलाल सैनी ने संयुक्त रूप से की। आमसभा में समाज एकता, संगठन सुदृढ़ीकरण तथा सामाजिक सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान महुआ में आयोजित छह जिलों की महासभा में पारित समाज सुधार के नियमों को सर्वसम्मति से लागू करने का निर्णय लिया गया।
महासभा सचिव मुकेश सैनी ने बताया कि समाज में कुरीतियों को समाप्त कर शिक्षित, संगठित और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा, व्यवसाय और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर उपसभापति भंवरलाल सैनी, संरक्षक भागचंद सैनी, कोषाध्यक्ष सरवनलाल सैनी, समिति सचिव राजेश सैनी (मालवाला), गोविंद नारायण सैनी, कांजी लाल सैनी, रामप्रकाश सैनी सरपंच, तेजराम सैनी चारणवास, रमेश सैनी खटवा, गंगाराम सैनी रामगढ़, पूर्व जिला अध्यक्ष गिरिराज सैनी, जयप्रकाश सैनी पार्षद, लल्लू सैनी रूपपुरा, गंगाधर सैनी बावड़ीवाला, जगराम सैनी डीलर, बृजमोहन सैनी पार्षद, रामफूल सैनी कपड़ा वाले, चंदलाल सैनी बनजारा, घासीलाल सैनी मेडिकल, लालू सैनी हरिपुरा, छाजूराम सैनी सुरतपुरा सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।
सभा के अंत में सभी उपस्थितजनों ने समाज में एकता बनाए रखने और समाजहित में लिए गए निर्णयों को धरातल पर लागू करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement