Illegal sand mining in Chambal: CBI raids in Bundi, documents recovered from sand mafia-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 11, 2024 10:51 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

चंबल में रेत का अवैध खननः बूंदी में सीबीआई के छापे, रेत माफिया से दस्तावेज बरामद

khaskhabar.com : शनिवार, 27 अप्रैल 2024 5:33 PM (IST)
चंबल में रेत का अवैध खननः बूंदी में सीबीआई के छापे, रेत माफिया से दस्तावेज बरामद
बूंदी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एसबी आपराधिक विविध जमानत आवेदन संख्या 2910/2024 के संबंध में दिए गए राजस्थान उच्च न्यायालय के 16 अप्रैल, 2024 के आदेश के अनुसरण में राजस्थान में अवैध रेत खनन के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। इसके लिए सीबीआई ने एफआईआर भी दर्ज की है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व में एक निजी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 379 एवं एमएमडीआर अधिनियम की धारा 21(4) के तहत सदर पुलिस स्टेशन जिला बूंदी (राजस्थान) में दर्ज प्राथमिकी संख्या 527/2023 के मामले की जांच को सीबीआई ने अपने हाथों में लिया। जिसमें आरोप है कि आरोपी को बिना किसी वैध पास/परमिट/लाइसेंस या अन्य अधिकार/आदेश के वाहन (डंपर) में 40 मीट्रिक टन लघु-खनिज (रेत) को ले जाते समय 24 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान, संबंधित वाहन के पंजीकृत मालिक को भी राज्य पुलिस ने 22 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर लिया, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी जांच के सिलसिले में सीबीआई ने शनिवार को बूंदी में आरोपी व्यक्तियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चंबल एवं बनास नदियों के आसपास के सक्रिय क्षेत्रों में वर्तमान व संबंधित/समान मामलों की जांच करने हेतु सीबीआई को निर्देश दिया है। जिसके लिए विभिन्न माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। सीबीआई ने अन्य मामलों में आगे की कार्रवाई हेतु राज्य पुलिस से ऐसे मामलों की जानकारी/विवरण मांगा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement