Illegal liquor worth 60 lakhs was hidden in a petrol tanker, two smugglers arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 4:14 am
Location
Advertisement

पेट्रोल टैंकर में छुपा रखी थी 60 लाख की अवैध शराब, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 04 फ़रवरी 2023 3:54 PM (IST)
पेट्रोल टैंकर में छुपा रखी थी 60 लाख की अवैध शराब, दो तस्करों को किया गिरफ्तार
चूरू । राजगढ़ थाना पुलिस ने पेट्रोल के टैंकर से विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के 610 कार्टन बरामद कर बाड़मेर निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये है। पंजाब के लुधियाना से शराब तस्करी कर आरोपी गुजरात ले जा रहे थे। इनसे गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आईजी रेंज के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बुटोलिया व सीओ इंसार अली के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार को यह कार्रवाई की गई।

राजगढ़ थाने के एसआई देवी सहाय मय जाब्ता द्वारा गश्त के दौरान मिली सूचना पर गुजरात नंबर के भारत पेट्रोलियम लिखें एक टैंकर को रोक तलाशी ली तो उसमें पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड के कुल 610 कार्टून मिले। इस पर टैंकर सवार तस्कर बाबूलाल जाट पुत्र तिलोकाराम (27) निवासी थाना धनाऊ जिला बाड़मेर और रेवन्त कुमार जाट पुत्र बाबूलाल (26) निवासी थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर टैंकर समेत शराब जब्त की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement