Illegal doda poppy worth 14 lakh recovered from truck, smuggler arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 5:58 am
Location
Advertisement

ट्रक से 14 लाख का अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्कर गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 12 फ़रवरी 2023 8:25 PM (IST)
ट्रक से 14 लाख का अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्कर गिरफ्तार
चुरू। रतन नगर थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी में झाड़ू से भरे ट्रक से 285 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर तस्कर तिजेंद्र पाल सिंह उर्फ विक्की पुत्र सौदागर सिंह (35) निवासी गांव गगड़वाल थाना खमाणों जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की बाजार में कीमत करीब 14 लाख रुपए है।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा व सीओ राजेंद्र कुमार बुरड़क के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को थाना अधिकारी जसवीर कुमार मय टीम द्वारा रतन नगर चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान फतेहपुर की तरफ से आ रहे पंजाब नंबर के एक ट्रक को रोक कर चेक किया तो झाड़ू से भरे ट्रक में अवैध रूप से तस्करी किया जा रहा 285 किलो डोडा पोस्त चुरा बरामद किया गया। ट्रक चालक तिजेंद्र पाल सिंह उर्फ विक्की को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मादक पदार्थ ट्रक समेत जब्त किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने मंदसौर से मादक पदार्थ की तस्करी कर हरियाणा के हिसार ले जाना बताया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement