Illegal casino busted in Gurugram, 43 people including owners arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 30, 2023 4:13 pm
Location
Advertisement

गुरुग्राम में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़, मालिकों समेत 43 लोग गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 18 सितम्बर 2023 06:38 AM (IST)
गुरुग्राम में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़, मालिकों समेत 43 लोग गिरफ्तार
गुरुग्राम,। गुरुग्राम में एक अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ कर कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 2.10 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि उसे गुप्त सूचना मिली थी कि सकतपुर गांव रोड के पास अरण्‍या ग्रीन फार्महाउस में एक कैसीनो चल रहा है।
गुरुग्राम पुलिस पीआरओ सुभाष बोकेन ने कहा, "मौके पर छापा मारने पर हमें फार्महाउस में अवैध जुआ चलता मिला।"पुलिस के मुताबिक, मौके से तीन मालिकों कृष्ण कुमार, सुरेंद्र और मनीष समेत 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पीआरओ सुभाष बोकेन ने कहा, "महंगी शराब की 30 बोतलें, 33 बीयर की बोतलें, एक पैसे गिनने की मशीन, कैसीनो टेबल, 2511 टोकन और ताश के 12 पैकेट जब्त किए गए हैं।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement