Illegal arms factory exposed in Baghpat one arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 11:55 pm
Location
Advertisement

बागपत में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 8:46 PM (IST)
बागपत में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की बिनौली थाना पुलिस ने छापेमारी करके अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया। इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी के दौरान आरोपी से 9 देशी तमंचे, 12 अर्ध-निर्मित तमंचे, दो जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए। आरोपी की पहचान शामली के इकबालपुरा गांव निवासी मोहम्मद फैयाज के रूप में हुई।


पुलिस उपाधीक्षक हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में जुर्म कूबल कर लिया है। उसने बताया कि वह और उसका सहयोगी दिलावर ऑन डिमांड अवैध हथियारों की आपूर्ति करते हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement