IGNOU started bachelors degree in applied Hindi: Dr. Dharam Pal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 12:32 am
Location
Advertisement

इग्नू ने शुरू की अनुप्रयुक्त हिंदी में स्नातक उपाधि : डा धर्म पाल

khaskhabar.com : सोमवार, 06 मार्च 2023 6:08 PM (IST)
इग्नू ने शुरू की अनुप्रयुक्त हिंदी में स्नातक उपाधि : डा धर्म पाल
करनाल। इग्नू ने अनुप्रयुक्त हिंदी में स्नातक उपाधि (एप्लाइड हिंदी) की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप विद्यार्थियों को हिंदी की उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ उन्हें कौशलयुक्त अनुप्रयुक्त हिंदी एवं अन्य बहु अनुशासनिक विषयों से परिचित एवं दक्ष कराना है। इस कार्यक्रम से हिंदी के छात्रों को आज की आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के विविध नए अवसरों को उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम में हिंदी के परम्परागत अध्ययन के साथ साथ अनुवाद, समाचार पत्र और फीचर लेखन, गणित और ई-कॉमर्स जैसे कौशल केंद्रित पाठ्यक्रमों से कौशल विकास पर अधिक बल दिया गया है इस पूरे कार्यक्रम में कुल 120 क्रेडिट होंगे।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्मपाल ने बताया कि इग्नू और एनएसडीसी MOU के अनुसार एनएसडीसी जहाँ भी संभव होगा कौशल वृद्धि पाठ्यक्रम/इंटर्नशिप/अप्रेंटिसशिप उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम की अवधि 03 वर्ष न्यूनतम और 6 वर्ष अधिकतम होगी। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का प्रावधान भी रहेगा। इसमें दाखिला लेने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। इस कार्यक्रम की कुल फीस 13500 रुपए यानि 4500 रुपए सालाना देने होंगे। इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर दाखिला ले सकते हैं। अंतिम तिथि 10 मार्च है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement