Husband shot dead wife, two sons and a daughter in Varanasi, police investigating-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:05 pm
Location
Advertisement

वाराणसी में पति ने पत्नी, दो बेटों और एक बेटी की गोली मारकर हत्या की, पुलिस जांच में जुटी

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 नवम्बर 2024 6:44 PM (IST)
वाराणसी में पति ने पत्नी, दो बेटों और एक बेटी की गोली मारकर हत्या की, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी, । उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी की हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपी पति राजेंद्र गुप्ता मौके से फरार हो गया।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भेलूपुर पुलिस समेत अधिकारी पहुंच गए। फॉरेंसिंग टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। राजेंद्र गुप्ता एक साल से घर से था दूर था। वह दीपावली पर घर आया था।

एक अधिकारी ने बताया कि भेलूपुर थाने में सुबह 112 पर सूचना मिली थी कि एक ही परिवार में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घर में रहने वाली माता जी ने बताया कि कुछ सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। उसी में यह हत्या हुई है। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। राजेंद्र गुप्ता फरार है। उसके ऊपर 1997 में हत्या का मुकदमा चला था। इसके बाद उस पर दो मुकदमे और रहे हैं।

घटना देर रात की है। जिस अवस्था में शव मिले हैं, उससे ऐसा लगता है कि वह सोए हुए थे। उसी समय गोली मारकर उनकी हत्या की गई। मौके पर एक पिस्टल का खोखा भी मिला है। माता जी अलग कमरे में सोती थीं।

माता जी ने बताया है कि पत्नी और बच्चों का राजेंद्र गुप्ता से काफी विवाद रहता था और लड़ाई झगड़ा होता रहता था। शुरुआती जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजेंद्र गुप्ता ने ही पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नमन (25) और छोटू (15) तथा बेटी गौरी (17) की राजेंद्र गुप्ता ने ही हत्या की है। अभी माता जी से और पूछताछ की जा रही है। वह बुजुर्ग हैं, इसलिए पूरे तरीके से नहीं बता पा रही हैं। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को आरोपी राजेंद्र की लाश रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में मिल गई है। बताया जा रहा है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement