Husband kills wife by hitting her with hammer in Baghpat, arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 4:31 pm
Location
Advertisement

बागपत में पति ने हथौड़ा से वार कर की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 10:35 AM (IST)
बागपत में पति ने हथौड़ा से वार कर की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
बागपत । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान कपिल के रूप में हुई।


पुलिस उपाधीक्षक हरीश सिंह भदौरिया ने मंगलवार को बताया कि सिंघावली थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार देर रात कपिल नामक व्यक्ति की अपनी पत्नी संगीता से किसी बात को लेकर बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान कपिल ने हथौड़े से संगीता के सिर पर वार कर दिया। संगीता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement