Husband commits suicide after strangulating his wife to death in Meerut, UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 5:37 am
Location
Advertisement

यूपी के मेरठ में पत्‍नी की गला दबाकर हत्या के बाद पति ने की आत्‍म‍हत्‍या

khaskhabar.com : सोमवार, 20 नवम्बर 2023 10:32 AM (IST)
यूपी के मेरठ में पत्‍नी की गला दबाकर हत्या के बाद पति ने की आत्‍म‍हत्‍या
मेरठ,। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को परिक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, रविवार को परिक्षितगढ़ थाना पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा एक महिला और एक पुरुष के शव मिलने के संबंध में सूचना मिली थी। तत्काल सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद कर जांच शुरू की। मृतकों सूरज (24) और मवी (22) के रूप में हुई। जो दोनों पति-पत्नी थे। अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने बताया कि हमें फोन आया कि दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचने के बाद हमने देखा कि एक महिला बाइक के पास जमीन पर मृत पड़ी थी, जबकि पास में एक आदमी पेड़ लटका हुआ मृत रुप में मिला।
पुुुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि उस व्यक्ति ने पहले पत्‍नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे जांच की जा रही है।--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement