Huge increase in rent of Anganwadi buildings in Haryana, CM approves-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 5:11 am
Location
Advertisement

हरियाणा में आंगनबाड़ी भवनों के किराए में भारी बढ़ोतरी, सीएम ने दी मंजूरी

khaskhabar.com : सोमवार, 20 नवम्बर 2023 5:01 PM (IST)
हरियाणा में आंगनबाड़ी भवनों के किराए में भारी बढ़ोतरी, सीएम ने दी मंजूरी
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक और राहत देते हुए निजी परिसरों में चल रहे आंगनबाड़ी भवनों के किराए में भरी बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने तीन दिन पहले ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कई सौगातें दी हैं।
आज एक और अहम घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाड़ियों के निजी भवन का किराया न्यूनतम 200 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए तथा शहरी क्षेत्रों में 1500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए प्रति माह करने का ऐलान किया है। इनसे अधिक किराए की डिमांड पर पहले किसी सक्षम एजेंसी द्वारा मूल्यांकन करवाया जाएगा और फिर सही पाए जाने पर ही उसका भुगतान किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में विशेष चर्चा के दौरान 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक बढ़ाकर 14,000 रुपए प्रति माह, 10 वर्ष तक के अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक बढ़ाकर 12,500 रुपये प्रति माह तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं का वेतन 7500 रुपए प्रति माह करने की घोषणा की थी।
इस पारिश्रमिक में वृद्धि 1 नवंबर 2023 से ही प्रभावी होगी। हरियाणा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक अब देश में सबसे अधिक हो गया है। पारिश्रमिक में वृद्धि करने पर जो भी वित्तीय भार पड़ेगा वह हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement